ग्वालियर का गांधी और गोडसे कनेक्शनः नाथूराम गोडसे ने ग्वालियर से पिस्टल खरीदी और स्वर्णरेखा नदी में की थी रिहर्सल

भिलाई/रायपुर,सीजी आजतक न्यूज। महात्मा गांधी की हत्या की साजिश मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रची गई थी। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे ने ग्वालियर में आकर गांधी जी की हत्या का षड्यंत्र रचा था। दरअसल उस दौर में ग्वालियर हिंदू महासभा का मजबूत गढ़ था। यही वजह है कि महात्मा गांधी की हत्या के लिए प्लानिग और रिहर्सल के लिए नाथूराम गोडसे ने ग्वालियर को चुना था। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज का दावा है कि नाथूराम गोडसे सहित चार लोगों ने मिलकर महात्मा गांधी की हत्या के लिए प्लानिंग की थी। ग्वालियर में उन्हें सिंधिया राजवंश के एक अफसर से पिस्टल मुहैया कराई गई थी तो वहीं स्वर्णरेखा नदी के किनारे गोडसे ने पिस्टल चलाने की रिहर्सल भी की थी।

इसे भी पढ़ेंः गजब की पुलिसः पुलिसिंग के बजाए कर रहे राजनीति, एक दूसरे को नीचा दिखाने का चल रहा खेल, विभाग की छवि हो रही खराब

दिल्ली में 30 जनवरी 1948 की शाम 5 बजे महात्मा गांधी प्रार्थना सभा के लिए रवाना हुए थे। फौजी की तरह वर्दी पहनकर नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे जनता की भीड़ में शामिल हो गए। महात्मा गांधी प्राथना के लिए जा रहे थे। उसी दौरान नाथूराम गोडसे ने सामने आकर महात्मा गांधी के पैर छुए और उसके बाद पिस्टल से एक के बाद एक तीन फायर कर दिए। गोडसे की पिस्टल से निकली तीनों गोलियां महात्मा गांधी के शरीर में जा धंसी। खून से लथपथ महात्मा गांधी को अस्पताल ले जाया गया, तो वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कांग्रेस का कहना है कि ग्वालियर के साथ ये काला अध्याय भी जुड़ा है कि अहिंसा के पुजारी की हत्या का षड़यंत्र ग्वालियर में रचा गया था। वरिष्ठ पत्रकार देवश्री माली का कहना है की गोडसे ने जिस ग्वालियर में हिंदू महासभा की मिलीभगत से गांधी जी की हत्या की तैयारी की थी। उस जगह आज भी गोडसे की विचारधारा जिंदा है। गांधी की हत्या के वर्षों बाद भी कभी गोडसे की जयंती मनाने तो कभी मंदिर बनाने की कोशिशें हो रही है।

इसे भी पढ़ेंः सड़क ने बदल दिया फैसलाः भारत में बसने का सपना हुआ चकनाचूर, खराब सड़क ने रशियन नागरिक की तोड़ी टांग

महात्मा गांधी की हत्या के फौरन बाद नाथूराम गोडसे को गिरफ्तार कर लिया गया। महात्मा गांधी की हत्या के बाद कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई, जहा नाथूराम गोडसे और उनके साथियों को महात्मा गांधी की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया। आखिर में 15 नवंबर 1949 को नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को अंबाला जेल में ही फांसी पर लटकाया गया।

ग्वालियर हिंदू महासभा कार्यालय

Read More: पत्रिका को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, 10 हजार अर्थदंड भी लगाया, मामला मजीठिया वेज बोर्ड का

Read More: पड़ताल : सीएम के गृह क्षेत्र में ऐसा हो रहा सरकारी काम, आप भी जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *