भिलाई/रायपुर(सीजी आजतक न्यूज)। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में नए साल के पंचांग में की गई भविष्यवाणी ने कड़ाके की ठंड में प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है। पंचांग में ज्योतिषीय भविष्यवाणी (Panchang’s prediction)को लेकर कांग्रेस प्रदेश (MP Congress) की सत्ता में वापसी की उम्मीद से गदगद है।
जबलपुर पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी के पंचांग में प्रकाशित भविष्यवाणी को देखकर कांग्रेस और एक्टिव हो गई है। पंचांग में कांग्रेस के अधिक सशक्त होने के योग को देख कांग्रेस में खुशी है। सशक्त होने के बाद चुनाव में असर होने की भी बात पंचाग में लिखी गई है। कांग्रेस ने भविष्यवाणी के बाद सरकार बनने की बात कही है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया समन्वयक पीयूष बबेले ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। ट्विटर पर लिखा है कि- मध्यप्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित पंडित बाबूलाल चतुर्वेदी जबलपुर के नव वर्ष पंचांग में जो भविष्यवाणी की गई है। उसके मुताबिक कांग्रेस की सरकार बनना तय है। हिमाचल पर उनकी भविष्यवाणी पहले ही सच साबित हो चुकी है। उन्होंने दावा किया है कि एमपी के संबंध में की गई भविष्यवाणी भी सच साबित होगी।
बीजेपी ने कांग्रेस और पंचांग की भविष्यवाणी पर तंज कसा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पहले ये ट्विटर पर सरकार बनाते गई, फिर होर्डिंग पर सरकार बनाते है, अब भविष्यवाणी पर सरकार बना रहे है। सरकार असल में जनता चुनती है, जिनका कांग्रेस से कोई नाता है ही नहीं। ऐसी बातें कहकर कांग्रेस अक्सर अपना मजाक करवाने की कोशिश में लगी रहती है। एक बार फिर कांग्रेस भविष्यवाणी में गलत साबित होने वाली है। ये भविष्यवाणी में रह जाएंगे और जनता बीजेपी को चुन लेगी।
Read More: पड़ताल : सीएम के गृह क्षेत्र में ऐसा हो रहा सरकारी काम, आप भी जानिए