इसीलिए कहते हैं बीड़ी-सिगरेट बुरी चीज हैः अब पड़ गए न मुश्किल में, पढ़िए पूरी खबर

भिलाई/रायपुर(सीजी आजतक न्यूज)। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में 100 साल के एक बुजुर्ग को बीड़ी पीना महंगा पड़ गया। बटियागढ़ थाना क्षेत्र में बीड़ी पीते समय कपड़ों में आग लगने से बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

मामला दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत कैथोरा गांव का है। परिजनों ने बताया कि 100 वर्षीय बक्से विश्वकर्मा बीड़ी पी रहे थे, तभी अचानक बीड़ी की गुल उसके कपड़ों में गिर गई, जिससे आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गए।

Read More: भारत के इस राज्य में बैलगाड़ी रखने, कुत्ते और सूअर पालने अब देने पड़ेंगे टैक्स, गजट नोटिफिकेशन जारी

परिजनों ने 108 वाहन की मदद से बुजुर्ग को आनन-फानन में उपचार के लिए बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अजला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Read More: पत्रिका को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, 10 हजार अर्थदंड भी लगाया, मामला मजीठिया वेज बोर्ड का

Read More: पड़ताल : सीएम के गृह क्षेत्र में ऐसा हो रहा सरकारी काम, आप भी जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *