कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ीः जिला न्यायालय ने जारी किया जमानती वारंट

भिलाई(सीजी आजतक न्यूज)। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दिग्विजय सिंह को जमानती वारंट से तलब किया है।मानहानि के मामले में कोर्ट ने 24 सितंबर को जमानती वारंट से तलब किया है।

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं पर पाकिस्तान की जासूसी का आरोप लगाया था। दिग्गी राजा ने 31 अगस्त 2019 को भिंड में बयान दिया था कि -बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता आईएसआई (ISI) से पैसा लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हैं।

उसके इस बयान के खिलाफ भाजपा नेता अधिवक्ता अवधेश सिंह भदोरिया ने मानहानि का मुकदमा दायर किया था। 23 जुलाई को कोर्ट ने दिग्विजय सिंह को तलब किया था। दिग्विजय सिंह ने चुनावी व्यस्तता के चलते आने में असमर्थता जताई थी। अब कोर्ट ने जमानती वारंट से तलब किया है।

Read More: जब भगवान शंकर ने कोर्ट में वकील बन की थी पैरवी, इस घटना के बाद वकील ने ले लिया सन्यास

Read More: PWD मंत्री के विधान सभा क्षेत्र की सबसे बड़ी तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी की सड़क गांव से भी घटिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *