लुटेरी दुल्हन को पकड़ने पुलिस ने निभाई कई भूमिकाएं, थानेदार बना फूफा, मुखबीर दूल्हा और ASI बने दूल्हे के पिता अन्य लोग बने बाराती

भिलाई/रायपुर(सीजीआजतक न्यूज)। एक लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिए पुलिस ने दूल्हे के परिवारिक सदस्यों की भूमिका निभाकर लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मामला सागर जिले के जैसीनगर थाना का है। थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि जैसीनगर थाना अंतर्गत 15 फरवरी 2022 को सरखड़ी निवासी लक्ष्मण पुत्र नत्थू ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया था कि शादी के दूसरे दिन उनकी नई नवेली दुल्हन जेवर और 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गई थी।

मामले में पुलिस ने तलाश की लेकिन लुटेरी दुल्हन को नहीं पकडा जा सका। इसके बाद जैसीनगर थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने उक्त मामले की जांच शुरू की। इसी बीच थाना प्रभारी को जानकारी लगी कि इस तरह की शादी कराने का गिरोह क्षेत्र में सक्रिय है। योजना के मुताबिक थाने में पदस्थ एएसआई राम लखन पायक ने दूल्हे के पिता का किरदार निभाकर दलाल से संपर्क किया। अपने लड़के की शादी करने की बात की और इस तरह शादी का सौदा एक लाख में तय हुआ। भरोसा दिलाने के लिए एएसआई ने दलाल के खाते में ₹5000 एडवांस जमा कर दिए और शादी सागर के परेड मंदिर में होना तय हुई।

पुलिस ने मुखबिर को दूल्हा बनाया, आरक्षक दुर्गेश सिलावट दूल्हे के भाई बने, एएसआई अभिषेक पटेल ड्राइवर और अन्य स्टॉफ दूल्हे के सदस्य बने और शादी के साजों सामान के साथ सागर के परेड मंदिर पहुंचे। इसी बीच दूल्हे का परिवार प्लान अनुसार वरमाला भूल आया। फोन लगाने पर जैसीनगर थाना प्रभारी जो दूल्हे के फूफा बने थे, वे वरमाला लेकर मौके पर पहुंचे और शादी के ऐन वक्त पहले उक्त महिला और दलाल को हिरासत में लेकर थाने लेकर आए। थाने में 30 वर्षीय महिला ने बताया कि वे चनौआ रहली थाना और दलाल गुड्डू पटेल रहली थाना क्षेत्र का निवासी है। मामले में पुलिस महिला और दलाल से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

Read More: जनता कांग्रेस के अमित जोगी का बड़ा बयानः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी से बुलवाया सार्वजनिक झूठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *