पत्रकारों की मांग : दूसरे चरण में पत्रकारों को मिले कोरोना वैक्सीन

जगदलपुर (CGAAJTAK NEWS). 16 जनवरी से कोरोना रोकथाम हेतु सघन वैक्सीन अभियान प्रारंभ हो रहा है। इसके तहत सबसे पहले शासकीय व निजी क्षेत्र के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी- कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है। तत्पश्चात सीनियर सिटीजनों को वैक्सीन दिया जाएगा। पत्रकारों की मांग है कि लगभग एक साल से पत्रकार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए फील्ड में रिपोर्टिंग करते आ रहे हैं। सैकड़ों पत्रकारों को कोरोना ग्रस्त होना पड़ा। कई मीडिया कर्मियों की मौत भी हुई। अतः परिस्थितियों को देखते हुए वैक्सीन अभियान के दूसरे चरण में समस्त पत्रकारों को वैक्सीन दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *