वायरल वीडियो : छत्तीसगढ़ में बनने वाले हज हाउस को किसने कहा आंतक की फैक्ट्री, सुनिए

दुर्ग. (CGAAJTAK), राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिनों लगभग 26 करोड़ की लागत से हज हाउस निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया है। इस राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा हज हाउस का भूमिपूजन के बाद सोशल मीडिया में सरकार पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति हज हाउस के बदले छत्तीसगढ़ भवन, गोंडवाना समाज का भवन बनाने पर जोर दे रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने हज हाउस को आंतकवाद की फैक्ट्री तक कहते दिख रहे हैं। इसी तरह कई लोग सोशल मीडिया में सरकार से कई सवाल पूछ भी रहे हैं।

पूछे गए सवालों में-छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा विधायक आदिवासियों का है किन्तु आज तक कोई 60 करोड़ का समुदायिक भवन नहीं?
0-13 विधायक ब्राम्हणों का भी है फिर किसी विप्र भवन के लिए 10-20 लाख नहीं दिए ?
0-साहू, कुर्मी, यादव समाज भवन के लिए इतनी बड़ी राशि नहीं दी?
0-वहीं कुल आबादी का 2 प्रतिशत मुस्लिमों के लिए हज हाउस के लिए 60 करोड़?
0-वाह रे सरकार 98 प्रतिशत टैक्स दें और मजा मारे 2 प्रतिशत?
0-बाकी छत्तीसगढ़ी लोगों के लिए बाहरी भीतरी नरवा, घुरवा, गरवा, बाड़ी- गोबर बिनव संगवारी। आदि सवाल सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं। ऊपर दिए गए वीडियो में बोलने वाले व्यक्ति कौन हैं और वीडियो की पुष्टि सीजीआजतक न्यूज नहीं करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *