दुर्ग.(सीजीआजतक न्यूज) भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन पर कलेक्टर ने लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी है। 3 अगस्त सोमवार को त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने राखी और मिठाई की दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के सभी जरुरी उपाय और साधन को अपनाते हुए खोलने की अनुमति दी है। इससे नागरिकों सहित पर्व से संबंधित व्यापारियों ने राहत की सांस ली । जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार लोगों को भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से भी पालन करना होगा।
अनुमति मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिली
बता दें कि दुर्ग जिले में भी रोजाना दोगुनी रफ्तार से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही हैं। इसे देखते हुए सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों की संख्या के आधार पर सभी जिलों के कलेक्टर्स को लॉकडाउन लगाने के लिए फ्री हैंड कर दिया है। फिलहाल रक्षाबंधन के दिन मिठाई और राखी दुकान के खुलने की अनुमति मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।