इस मामले में साइबर सेल के साथ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम भी जांच कर रही है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाए जाने के मामले में मुंबई पुलिस की क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट ने अभिषेक दिनेश दौडे को गिरफ्तार किया है। इस मामले में कई सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनियां भी पुलिस की जांच के घेरे में आ गई हैं। अभिषेक ने पुलिस को बताया है कि वह एक विदेशी कंपनी के लिए काम करता है।
बता दें कि सिंगर भूमि त्रिवेदी ने मुंबई पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि उन्होंने अपने नाम की एक फेक प्रोफाइल देखी थी। उन्होंने बताया कि इस फेक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अन्य यूजर्स से चैट भी की गई। इसके बाद जांच में मुंबई पुलिस को पता चला कि कई खिलाड़ियों, बिजनसमैन और बॉलिवुड सिलेब्स सहित लगभग 176 लोगों ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसा दिया था।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।