विराट ने शेयर की अपनी ड्यूल फोटो, फैन्स से बोले…

नई दिल्ली
टीम इंडिया के कप्तान विराट () ने अपने इंस्टाग्राम पर पर अपना 1000वां पोस्ट अपने फैन्स को समर्पित किया है। इस मौके पर विराट ने अपने खेल का एक शानदार कोलार्ज बनाकर यह खास फोटो भी शेयर की है। इस तस्वीर में विराट की ही दो छवियां हैं। एक में वह सीमित ओवरों वाली टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में विराट अपनी टेस्ट जर्सी में दिखाई दे रहे हैं।

पहली नजर में तो ऐसा लगता है, जैसे एक विराट किसी नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज से अपनी पारी के दौरान बात करते हुए अपने ग्लब्स हिट कर रहा हो।

इस कोलार्ज से विराट ने अपने 12 साल के इंटरनैशनल क्रिकेट करियर को दर्शाया है। पहली तस्वीर 2008 की है, जब विराट की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी और सफेद जर्सी में उनकी दूसरी तस्वीर 2020 की है। इसे विराट ने अपनी तस्वीर के कैप्शन में ‘2008-2020’ लिखकर बखूबी दर्शाया है।

इसके बाद विराट ने इस तस्वीर में अपने फैन्स के लिए मैसेज लिखते हुए कहा, ‘इस सफर में कई चीजें सीखता रहा, आप लोगों ने जो प्यार और समर्थन मुझ पर दिखाया है उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। यह 1000वें पोस्ट के लिए।’


टीम इंडिया के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने जब विराट को इस पोस्ट को देखा तो उन्होंने भी इस तस्वीर के कॉमेंट बॉक्स में विराट को यह संदेश दे दिया कि वह 2030 तक खेलते रहें। भज्जी ने लिखा, ‘2030 तक खेलते रहो।’ इसके साथ ही उन्होंने पावरफुल दिखने वाला एक इमोजी भी बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *