राहुल का तंज, 'वादा रामराज, दिया गुंडाराज'

गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई पत्रकार की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर अब चौतरफा हमले शुरू हो गए हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है और गुंडाराज हावी हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है।

राहुल गांधी ने पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। और कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडाराज है। उनकी शोकग्रस्त परिवार के साथ सांत्वना है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गई। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना। वादा था रामराज का, दे दिया गुंडाराज।’

‘कोरोना से ज्यादा अपराध का वायरस हावी’पत्रकार की मौत के मामले में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने भी सरकार को निशाने पर लिया। मायावती ने ट्वीट किया, ‘पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है अर्थात् यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे।’

अखिलेश ने पूछा, किसके बलबूते पर फल-फूल रहे बदमाश?
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ग़ाज़ियाबाद में अपनी बेटी के साथ बाइक पर जा रहे एक पत्रकार को गोली मारने से प्रदेश की जनता सकते में हैं। बीजेपी सरकार स्पष्ट करे कि क़ानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ानेवाले इन अपराधियों-बदमाशों के हौसले किसके बलबूते पर फल-फूल रहे हैं।’ इस ट्वीट के साथ अखिलेश ने हैशटैग #NoMoreBJP भी लिखा।

प्रियंका ने कहा, यूपी में जंगलराज
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘गाजियाबाद NCR में है। यहां कानून-व्यवस्था का यह आलम है तो आप पूरे यूपी में कानून-व्यवस्था के हाल का अंदाजा लगा लीजिए। एक पत्रकार को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उन्होंने भांजी के साथ छेड़छाड़ की तहरीर पुलिस में दी थी। इस जंगलराज में कोई भी आमजन खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?’

यूपी में गुंडाराजः स्वाति मालीवाल
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ग़ाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जी ने अपनी भतीजी के साथ हो रही छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में दर्ज करानी चाही, पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। छेड़छाड़ के आरोपियों ने अब उनपर सरेआम जानलेवा हमला किया है, हालत गंभीर बताई जा रही है। कैसा गुंडाराज चल रहा है यूपी में ?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *