मैक्सवेल बोले, छोटे स्तर के वर्ल्ड कप की तरह है IPL

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को छोटे स्तर का वर्ल्ड कप मानते हैं जिसमें विदेशी खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए काफी चुनौती मिलती है। टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने से बीसीसीआई के लिए सितंबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है।

बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से लीग को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने की अनुमति मांगी है, जहां क्रिकेट खेलने वाले अन्य देशों की तुलना में अभी तक कोविड-19 के कम मामले सामने आए हैं।

पढ़ें,

31 वर्षीय मैक्सवेल ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘आपको आईपीएल पर इंतजार करना होगा, अन्य लोगों के फैसले का इंतजार करना होगा कि यात्रा और आइसोलेशन समय और अन्य चीजों के बारे में आप क्या कर सकते हो और क्या नहीं। अगर सब कुछ सही रहता है तो मुझे इसके लिए नहीं जाने का कोई कारण नहीं दिखता है।’

उन्होंने कहा, ‘विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलकर काफी रोमांच मिलता है, इसमें वर्ल्ड कप की तरह दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कंधे से कंधा मिलाकर खेलते हैं, लेकिन छोटे स्तर पर। अगर सब सही हुआ तो मैं इसके लिए उपलब्ध रहना पसंद करूंगा।’

यह ऑलराउंडर इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की 26 सदस्यीय टीम का हिस्सा है। उन्होंने पिछले साल मानसिक स्वास्थ्य संबंधित कुछ समस्याओं के कारण ब्रेक लिया था। मैक्सवेल ने कहा कि वह हालांकि राष्ट्रीय कोच जस्टिन लैंगर के संपर्क में रहे।

उन्होंने कहा, ‘साल के इस समय घर पर रहना थोड़ा लग्जरी की तरह था। मैंने समय का लुत्फ उठाया, दिमागी और शारीरिक रूप से तरोताजा हुआ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *