
अक्षय अपनी बेटी को एक नॉर्मल लाइफ देने की कोशिश में रहते हैं। कभी वह उन्हें मूवी दिखाने ले जाते हैं तो कभी बाहर की सैर पर और अक्सर उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं। हालांकि, अक्षय और ट्विंकल खन्ना अपनी बिटिया को पपराजियों के कैमरों से हमेशा दूर रखने की कोशिश करते हैं।
अपनी मां ट्विंकल की तरह नितारा भी है किताब की शौकीन। ट्विंकल ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रखी हैं जिनमें वह अपनी फेवरेट किताबों के साथ नजर आ रही।
बॉलिवुड स्टार अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर घोषणा कर दी है कि वह अगस्त से अपनी अगली फिल्म ‘बेल बॉटम’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। खबर है कि अपनी इस फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय स्कॉटलैंड जानेवाले हैं। अक्षय प्राइवेट जेट से वहां जाने की तैयारी में हैं। बता दें कि फिल्म का शेड्यूल कुछ इस तरह से रखा गया है कि शुरूआत से लेकर अंत तक की शूटिंग एक बार में ही खत्म कर दी जाए।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।