कोरोना: इस बार IPL में बोल्ट का खेलना तय नहीं

नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने के बाद आईपीएल (IPL 2020) के आयोजन पर तस्वीर अब साफ होने लगी है। बीसीसीआई ने इस लीग का आयोजन इस बार यूएई (IPL in UAE) में कराने का मन बना लिया है और उसने भारत सरकार से इसके आयोजन की परमिशन मांगी है। लीग की सभी फ्रैंचाइजियों ने किसी औपचारिक ऐलान से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं और उन्होंने अपने देशी-विदेशियों खिलाड़ियों को इस संबंध में सूचित कर दिया है। इस बीच मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी का कहना है कि वह सोच-समझकर इस लीग में खेलने पर फैसला लेंगे।

न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने अपने देश के स्थानीय न्यूज पोर्टल वन न्यूज से कहा, ‘मैं सही व्यक्ति से इस पर (IPL में खेलने पर) बात करूंगा, तभी कोई निर्णय लूंगा। मैं देखूंगा कि मेरे लिए और क्रिकेट के लिए क्या बेहतर है।’ उन्होंने कहा कि अपने परिवार के हित को ध्यान में रखकर ही मैं सही फैसला लूंगा।

इस लेफ्टआर्म मीडियम फास्ट बोलर को इसी सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने अपने खेमे में लिया है। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे। बोल्ट के साथ-साथ न्यूजीलैंड की ओर से इस लीग में कप्तान केन विलियमसन, जिम्मी नीशम, मिशेल मैक्लेघन, मिशेल सैंटनर और भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों ने फिलहाल इस लीग में भाग लेने या नहीं लेने पर अभी कुछ नहीं कहा है।

बता दें कि न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस पर हालात काफी हद तक काबू में हैं। यहां 1555 लोगों को कोरोना हुआ था, जिनमें से 1506 लोग ठीक हो चुके हैं और 22 लोगों की यहां इस जानलेवा वायरस के चलते मौत हुई है। इस देश में 27 केस अभी भी ऐक्टिव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *