भोपाल, 22 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सलाह दी है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में ईवीएम के बजाय मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाये। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 24 विधायकों के त्यागपत्र देने के बाद भाजपा में शामिल होने और दो विधायकों के निधन से वर्तमान में विधानसभा की 26 सीटें रिक्त हैं इसलिये इन सीटों के लिये उप चुनाव होने हैं। हालांकि, चुनाव आयोग ने इसके लिये अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है। कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग को बुधवार को एक पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि मध्यप्रदेश में होने वाले सभी विधानसभा के उपचुनाव ईवीएम मशीन के स्थान पर मतपत्र के माध्यम से मतदान कराये जायें, ताकि कोरोना संक्रमण की स्थिति से बचा जा सके। पत्र में कहा गया है कि चुनाव प्रक्रिया अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर करीब एक हजार मतदाताओं के लिए इंतजाम होगा। अलग-अलग मतदाता एक ही ईवीएम मशीन पर उंगली से बटन दबाकर मतदान करेंगें तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना संभव नहीं होगा। ऐसी स्थिति में मतपत्र से मतदान कराना ही एकमात्र उपाय है, जिससे कि कोरोना संक्रमण को मतदाताओं में फैलने से रोका जा सकेगा। कांग्रेस के चुनाव संबंधी मामलों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का पत्र चुनाव आयोग को सौंपा। निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 महामारी के दौरान मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव कराने के संबंध में राजनीतिक दलों से सुझाव मांगे थे। इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस जून माह में एक ज्ञापन के जरिये चुनाव आयोग से इस प्रकार की मांग कर चुकी है। प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सीटों में से वर्तमान में 26 सीटें रिक्त हैं ।