
शाहरुख खान का घर सफेद प्लास्टिक से कवर है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कहने वाले कह रहे हैं कि कोरोना एयरबॉर्न होता है, इसलिए शाहरुख खान ने इससे सुरक्षा के लिए अपने घर को कवर कर रखा है।
शाहरुख खान ने अपना यह बंगला साल 2001 में खरीदा था और तब इसकी कीमत 13.32 करोड़ रुपये बताई गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो अब इस बंगले की कीमत 200 करोड़ रुपये से भी अधिक है। मन्नत के आसपास कई बड़ी हस्तियों के घर मौजूद हैं।
जबकि इसके पीछे सच यह है कि मन्नत को बारिश की वजह से ढका गया है। शाहरुख की एक करीबी ने बताया कि मन्नत को मॉनसून की वजह से पूरा ढका गया है और ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि हर साल ऐसा होता रहा है।
कहा जाता है कि समंदर किनारे बसे होने के कारण इन घरों पर ह्यूमिडिटी का काफी असर होता है और इसलिए घरों की सुरक्षा के लिए उपाय के तौर पर हर साल मॉनसून के समय ऐसा किया जाता है।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।