विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे सूइसाइड के लिए मजबूर कियाः चेतन भगत

इस समय पर कई ट्विटर वॉर देखने को मिल रहे हैं। पहले तो ऐक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच ट्विट्स का घमासान युद्ध चल ही रहा था कि अब राइटर और फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के बीच नया ट्विटर वॉर शुरू हो गया। दरअसल, चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को लेकर ट्वीट किया था और इसके बाद ट्विटर जंग छिड़ गई। बात यहां तक पहुंच गई कि चेतन भगत ने कह दिया कि अनुपमा चोपड़ा के पति ने उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया।

चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत की लास्ट फिल्म ‘दिल बेचारा’ को लेकर समीक्षकों को सलाह देते हुए ट्वीट किया, ‘सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म इस हफ्ते रिलीज होगी। मैं समीक्षकों से कहना चाहूंगा कि समझदारी से लिखें। ओवरस्मार्ट काम न करें। बेकार चीजें न लिखें। निष्पक्ष और समझदार बनें। बेकार तरीकों को का इस्तेमाल न करें। आपने वैसे ही कई जिंदगियां बर्बाद कर दी हैं। अब रुकिए। हम लोग देख रहे हैं।’

अनुपमा चोपड़ा ने चेतन भगत के इस ट्वीट पर रेप्लाई करते हुए लिखा, ‘हर बार जब आप सोचते हैं कि इंसान की सोच समझ का स्तर इससे ज्यादा नीचे नहीं गिरेगा, मगर अफसोस वो गिर जाता है।’

अनुपमा के इस ट्वीट के बाद चेतन भगत कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने उनके पति विधु विनोद चोपड़ा को बीच में घसीट लिया। उन्होंने कहा, ‘मैम जब आपके पति ने मुझे सबके सामने धमकाया था, और बिना शर्म के मेरा सारा क्रेडिट ले लिया था, मेरे पूछे जाने पर भी मुझे फिल्म 3 ईडियट्स में क्रेडिट देने से इंकार कर दिया था और मुझे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया था, उस समय आप सिर्फ तमाशा देख रही थीं। उस समय आपकी सोच-समझ स्तर कहां था।’

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *