सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की मां के साथ की तस्वीरें
सोनू सूद ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘हैपी बर्थडे मां… जिस तरह से मेरा हमेशा मार्गदर्शन करती रही है, बस मेरी पूरी जिंदगी ऐसे ही करती रहो। काश मैं आपको कसकर गले लगा सकता और आपको बता सकता कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं… लेकिन मुझे यकीन है कि आप जहां भी होंगी मुझे मिस कर रही होंगी। जिंदगी कभी भी एक जैसी नहीं होगी लेकिन मेरी गाइडिंग ऐंजल तब तक बनी रहना जब तक मैं आपको फिर से न देख लूं। मिस यू’
अपने अनुभवों के बारे में किताब लिखेंगे सोनू सूद
लॉकडाउन के दौरान मजदूर पैदल अपने घरों की तरफ जाने लगे तो सोनू सूद ने हजारों मजदूरों को अपने खर्चे पर बसों और ट्रेन के जरिए उनके घर पहुंचाया। अब सोनू सूद विदेश में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने जा रहे हैं। बता दें कि सोनू सूद अपने अनुभवों के बारे में एक किताब लिखेंगे।
पटना में बेघर मां-बच्चों के लिए आगे आए सोनू सूद
हाल ही में सोनू सूद ने कहा था कि वह पटना में बेघर मां-बच्चों के लिए घर का इंतजाम करेंगे। इसके अलावा सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान घर जाने में घायल हुए या मारे गए मजदूरों के 800 परिवारों का खाने, रहने और पढ़ाई का खर्च भी उठाएंगे।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।