तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर हैंडल पर कुछ यूजर्स के वीडियो रिट्वीट किए हैं। इसमें एक वीडियो में कंगना रनौत कह रही हैं कि वह खुद को लकी मानती हैं कि क्योंकि उनको बॉलिवुड इंडस्ट्री में पहला ब्रेक महेश भट्ट ने दिया था। वह महेश भट्ट को कला का सबसे अच्छा टीचर बता रही हैं। इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं होने के सवाल पर कंगना रनौत कह रही हैं कि यह मैटर नहीं करता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, ‘अरे! तो अब फाइनल क्या है? इनसाइडर होना मैटर करता है या नहीं। यार ये सब कुछ बहुत कन्फ्यूजिंग होता जा रहा है। इससे पहले कि मैं भूल जाऊं कि मेरा स्टैंड क्या है मैं साइन आउट कर रही हूं।’
एक अन्य वीडियो में कंगना रनौत कह रही हैं कि उनके पिता बिजनेसमैन, उनकी मां टीचर, दादा आईएएस ऑफिसर और परदादा स्वतंत्रता संगाम सेनानी रहे हैं। उन्होंने पीएमटी टेस्ट दिया तो उन्हें कोटा मिला था। जब वह यहां (बॉलिवुड इंडस्ट्री) आई तो स्टार किड्स के 30 फीसदी कोटा है तो उन्हें कोई दिकक्त नहीं है क्योंकि वह खुद ऐसी फैमिली से आई हैं। इस वीडियो शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, ‘ओह। सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है! चलो यह समझने में आसान था। हो गया सॉल्व। सिम्पल। हमारे क्षेत्र या उनके क्षेत्र में अब सब सही है मतलब जिसकी भी है आप समझ जाओ यार।’
तापसी पन्नू के अलावा स्वरा भास्कर ने भी कंगना रनौत को जवाब देते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘1955 में ‘पाथेर पांचाली’ के साथ कंगना जी ने समानांतर सिनेमा चलाया, 2013 में क्वीन फिल्म के साथ फेमिनिजम शुरू किया पर इस सब से पहले 1947 में उन्होंने भारत को आजादी दिलवाई थी। -कहत एक अज्ञात चापलूस जरूरतमंद आउट्साइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उंगलियां चाटते हुए।’
बता दें कि फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी और ऐक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भी कंगना रनौत के लिए कहा था, ‘उनमें बहुत टैलेंट है। अगर ऐसा नहीं होता तो विशेष फिल्म्स उन्हें ‘गैंगस्टर’ में लॉन्च नहीं करता। हां अनुराग बासु ने उन्हें ढूंढा था, लेकिन विशेष फिल्म्स ने उनके विजन को समझा और फिल्म में इनवेस्ट किया। कंगना को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।