किलर कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया के लिए एक बहुत अच्छी खबर है। ब्रिटेन की दवा कंपनी Synairgen ने सोमवार को खुलासा किया कि उसकी इंटरफेरान बीटा प्रोटीन पर आधारित दवा SNG001 से कोरोना के मरीजों को काफी फायदा हो रहा है। यही नहीं हालिया ट्रायल में इस दवा के इस्तेमाल से अस्पताल में भर्ती मरीजों को आईसीयू की जरूरत बहुत कम पड़ रही है।
कोरोना वायरस की दवा SNG001 के अंदर प्राकृतिक रूप से एंटीवायरल प्रोटीन है जिसे सूंघकर लिया जाता है और यह धुंध के रूप में फेफड़े तक पहुंचता है। कंपनी ने दावा किया कि जिन मरीजों को यह SNG001 दवा दी गई, उनके अंदर गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा 79 प्रतिशत कम हो गया। यही नहीं जिन मरीजों को यह दवा दी गई, वे अन्य मरीजों की तुलना में बहुत जल्दी ठीक हो गए।
कोरोना के मरीजों को सांस लेने में भी कम दिक्कत
इस दवा से कोरोना के मरीजों को सांस लेने में भी कम दिक्कत हुई। यह अध्ययन 101 मरीजों पर 30 मार्च से 27 मई के बीच किया गया था। इस अध्ययन के परिणाम बहुत शानदार आ रहे हैं। Synairgen कंपनी के सीईओ रिचर्ड मर्सडेन ने कहा, ‘SNG001 दवा का यह अध्ययन अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में बड़ी सफलता का संकेत हो सकता है।’
मर्सडेन ने कहा कि हमारा प्रयास अब सरकार और अन्य महत्वपूर्ण समूहों के साथ मिलकर काम करने पर है ताकि जल्द से जल्द कोरोना की दवा तैयार की जा सके। इस ट्रायल के मुख्य जांचकर्ता टॉम विलकिन्सन ने भी नई दवा की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इंजेक्शन के जरिए दिया जाने वाला इंटरफेरान बीटा प्रोटीन नाक के जरिए देकर फेफड़ों के इम्यून सिस्टम को बहाल किया जा सकता है।