केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयास और बेहतर प्रबंध के कारण घनी आबादी वाले बिहार में बीमारी अभी भी नियंत्रण में है। उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन के समय प्रवासी मजदूरों के घर वापसी को लेकर बिहार सरकार ने काफी बेहतर प्रबंध किया था। जिसकी वजह से संक्रमण के फैलाव को रोकने में सरकार को सफलता मिली।
केंद्रीय टीम ने राज्य सरकार को दी सलाह
दो दिवसीय बिहार दौरे पर आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने बिहार सरकार को कंटेनमेंट जोन की बेहतर निगरानी करने की सलाह दी है। इसके अलावा केंद्रीय टीम ने, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग देकर सरकारी अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा शुरू करने की बात कही। केंद्रीय टीम ने राज्य सरकार को यह भी कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराने पर ध्यान दें।
कोरोना को लेकर केंद्रीय टीम का बिहार दौरा आईवाश : आरजेडी
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी आरजेडी का मानना है कि राज्य में अभी भी कोरोना संक्रमण के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का कहना है कि राजधानी पटना में कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच में पानी भर जाता है। आरजेडी का कहना है कि, संक्रमित मरीजों का कोरोना टेस्ट नहीं हो रहा और केंद्रीय टीम बिहार सरकार की तारीफ कर कर वापस चली जाती है,यह सिर्फ आई वाश है। मृत्युंजय तिवारी ने यह भी कहा कि, अस्पताल में मरीजों का इलाज तो नही ही हो रहा, मरीजों के साथ के साथ शव पड़े रहते है, लेकिन केंद्रीय टीम अस्पताल का निरीक्षण नहीं करती और वहां के हालात जाने बगैर वापस लौट जाती है।
विपक्ष द्वारा कोरोना को लेकर फैलाये जा रहे झूठ को देख रही जनता : जेडीयू
जदयू नेता और प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि, कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्ष के अनावश्यक बयानबाजी से बिहार की जनता के मन पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, आज भी विपक्ष बार-बार डबल इंजन की सरकार का उपहास उड़ाने की कोशिश करता है। लेकिन केंद्र और राज्य की सरकार इस आपदा के समय में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की जांच, स्वास्थ्य संबंधी आधारभूत संरचना और किस प्रकार बेहतर तरीके से इस संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके, इसके लिए एक रणनीति पर काम कर रही है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में कठिनाइयां है, चुनौती है, लेकिन बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के प्रति उत्तरदायी हैं। इसके पहले भी नीतीश कुमार ने जनता से जुड़े सवालों पर कई बड़े फैसले लेकर चुनौतियों को अवसर में बदला है। इस बार भी इस संकट से जूझ कर कोरोना संक्रमण काल से बाहर निकलने में बिहार को कामयाबी मिलेगी। जदयू प्रवक्ता ने यह भी कहा कि विपक्ष की ओर से कोरोना को लेकर झूठ का प्रोपेगेंडा खड़ा कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब जनता विपक्ष के चाल को समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।
घर में बैठकर गाल बजाने के अलावा कुछ नहीं करती आरजेडी : बीजेपी
कोरोना संक्रमण को लेकर बिहार सरकार और केंद्रीय टीम पर आरजेडी द्वारा उठाए गए सवाल पर बीजेपी का कहना है कि, आरजेडी के पास बयान देने के अलावा और कोई काम नहीं बचा है। बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि, जिसके नेता घर में बैठकर सिर्फ गाल बजाते हुए बयान जारी करते हों, उन्हें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे काम कैसे दिखेंगे। निखिल आनंद ने कहा कि हर विपदा की घड़ी में बिहार से भाग खड़े होने वाले नेता प्रतिपक्ष भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद बिहार वापस आ तो गए। लेकिन सरकार को कोसने के अलावा उन्होंने एक भी दिन यह नहीं बताया उनकी पार्टी ने कोरोना संक्रमित मरीजों या फिर संक्रमण को रोकने के लिए क्या किया है। निखिल आनंद ने बताया कि एक तरफ जहां बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के कार्यकर्ता दिन रात कोरोना संक्रमण काल में जनता की सेवा में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष बयान बहादुर बने बैठे है और उनके कार्यकर्ता अपने नेता के बयान पर वाह-वाह करते नजर आते हैं।