AUS के घरेलू क्रिकेट के बजाय IPL में खेलना चाहेंगे हेजलवुड

मेलबर्नतेज गेंदबाज ने संकेत दिया है कि वह ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट के बजाय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित टी20 लीग औसत खिलाड़ियों को ‘काफी बेहतर’ बनाने में सफल रही है।

कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट कैलेंडर प्रभावित हुआ है और हेजलवुड ने भी माना कि आईपीएल का संचालन करने वालों के लिए आयोजन की संभावना तलाशना ‘कठिन’ निर्णय तरह होगा।

उन्होंने क्रिकइन्फो से कहा, ‘अभी कई चीजों का एक साथ आना बाकी हैं लेकिन आईपीएल कई खिलाड़ियों के जीवन में साल का अहम हिस्सा है। यह बिग बैश के साथ शायद दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 प्रतियोगिता हैं। आप इसमें टी20 क्रिकेट खेलने के बारे में काफी कुछ सीखते है।’

हेजलवुड ने कहा, ‘आप ने देखा होगा कि लोग इससे बेहतर खिलाड़ी बनते है। इस लिए इसमें बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं। ऐसे में हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तैयारी के तहत कुछ मैचों के लिए न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना छोड़ सकते है। यह मुश्किल लेकिन व्यक्तिगत निर्णय होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *