भोपाल, 20 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में दो दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए चौहान ने कहा, ‘‘अब प्रदेश के अधिक संक्रमण वाले जिलों में सप्ताह में दो दिन लगातार पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाएं छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही, दूसरा दिन शनिवार हो या सोमवार, यह जिला संकट प्रबंधन समूह के निर्णय अनुसार तय किया जाएगा।’’ चौहान ने कहा, ‘‘सभी जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि आठ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमण मुक्त जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में राज्य एवं केन्द्र सरकार के सभी कार्यालय 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे, अधिकारी शत-प्रतिशत आएंगे। उन्होंने कहा कि निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान भी 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता में संचालित होंगे। निजी कार्यालयों तथा व्यापारिक संस्थानों में कोई कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला मिलने पर उसे सात दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा।