भोपाल।
एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश की में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सख्त निर्देश दिए। सीएम ने चिटफंड कंपनियों की लूट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए सरकारी अफसरों को भ्रष्टाचार से दूर रहने की नसीहत भी दी। बैठक में पुलिस मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ डीजीपी, सभी जिलों के और सभी रेंज के शामिल हुए।
एमपी के CM शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश की में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सख्त निर्देश दिए। सीएम ने चिटफंड कंपनियों की लूट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश देते हुए सरकारी अफसरों को भ्रष्टाचार से दूर रहने की नसीहत भी दी। बैठक में पुलिस मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ डीजीपी, सभी जिलों के और सभी रेंज के शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में सख्त लहजे में कहा कि अफसर भ्रष्टाचार करने वालों या अपराधियों को संरक्षण देने से परहेज करने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि जिसके खिलाफ ऐसे सबूत मिलेंगे, उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अफसर अपने इलाके के अपराधियों की पहचान करें और तत्काल कार्रवाई करें।
बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में चिटफंड कंपनियों को लोगों का पैसा नहीं लूटने देंगे। चिटफ़ंड कंपनी पैसा लेकर भाग जाए, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश में सूदखोरों की वसूली और चिटफ़ंड की लूट को लेकर मुख्यमंत्री ने हर जिले के SP और रेंज के IG को उनके इलाकों में शिविर लगाकर जन सुनवाई करने और मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।