'स्टोक्स इंग्लैंड के महानतम क्रिकेटरों में से एक बनेंगे'

मैनचेस्टरइंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डॉमिनिक कॉर्क () मानते हैं कि ऑलराउंडर () देश के महानतम क्रिकेटरों में से एक बनेंगे। पिछले साल इंग्लैंड की वर्ल्ड कप जीत के नायक स्टोक्स ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 176 रन की शानदार पारी खेली जिससे टीम ने 9 विकेट पर 469 रन के मजबूत स्कोर पर पहली पारी घोषित की।

कॉर्क ने स्काई स्पोर्ट्स के शो ‘द क्रिकेट डिबेट’ में कहा, ‘मेरा सच में मानना है कि वह (स्टोक्स) अपने खेलने के तरीके से बेहतर बन सकते हैं। वह बल्लेबाजी करना चाहते हैं, वह गेंदबाजी करना चाहते हैं, अपने खेल पर काम करना चाहते हैं और लगातार बेहतर होना चाहते हैं।’

देखें,

उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि वह अपनी गेंदबाजी पर भी काफी ज्यादा मेहनत करते हैं। मुझे इस खिलाड़ी को देखकर लग रहा है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ही नहीं बल्कि हमारे पास जितने भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हुए हैं, उसमें से एक बनेंगे। मैं उन्हें इतना ऊंचा आंकता हूं।’

48 साल के पूर्व तेज गेंदबाज को लगता है कि तीन साल पहले ब्रिस्टल बार में लड़ाई की घटना के बाद इस विश्व कप नायक के लिए चीजें बेहतर ही हुई हैं। पिछले साल स्टोक्स ने खुद कहा था कि उस घटना और उससे जुड़े मामले उनके लिए सबसे अच्छा सबक रहा जिसके कारण उनके करियर के 15 महीने खराब हुए और इनके बाद वह खुद को बेहतर बनाने में सफल रहे।

रवि बोपारा भी प्रभावितइंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज रवि बोपारा ने भी स्टोक्स के रवैये में शानदार बदलाव की बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बेन में निश्चित रूप से बदलाव हुआ है। उन्होंने गलती की और उससे काफी कुछ सीखा। वह अब मजबूत क्रिकेटर लगते हैं।’

पढ़ें,

बोपारा ने कहा, ‘वह आक्रामक व्यक्तित्व वाले हैं और हमेशा से रहे हैं, यहां तक कि वह होटल के कमरे में प्ले-स्टेशन भी खेल रहे होते हैं तो वह ऐसा ही होते हैं लेकिन टीम में बतौर ऑलराउंडर उनकी बहुत अहम भूमिका है, वह बल्ले और गेंद से प्रभाव डाल रहे हैं, इंग्लैंड के लिए मैच जीत रहे हैं और जब से इंग्लैंड ने उन्हें अपने मुख्य खिलाड़ी के तौर पर देखना शुरू किया है तब से उनका रवैया भी बदल गया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *