विजय शेखर गुप्ता ने बताया, ‘फिल्म की लगभग 50 फीसदी स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है और मिड अगस्त तक यह फाइनल हो जाएगी। 16 सितंबर से हम 50 दिन तक इसकी शूटिंग मुंबई और पंजाब में करेंगे। यह फिल्म बॉलिवुड में फैले नेपोटिजम और बॉलिवुड माफियाओं के मिथ को तोड़ने के लिए बनाई जा रही है।’
सुशांत सिंह के नाम को भुनाने वाले सवाल पर विजय शेखर गुप्ता ने कहा, ‘मैंने उनके नाम को बिल्कुल भुनाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं सिर्फ यह कोशिश कर रहा हूं सुशांत जैसा हादसा किसी और के साथ न हो। इससे पहले जो जिया खान या दिव्या भारती के साथ हुआ। मैं एक ऐक्ट्रेस से मिला जिसने 11 बार आत्महत्या करने की कोशिश की। अगर कोई आउटसाइडर हमारी इंडस्ट्री में आकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है, कोई तो वजह होगी। हमारी इंडस्ट्री में माफिया गैंग चल रहा है।’
विजय शेखर गुप्ता ने आगे कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत अकेले नहीं है, जिनके साथ बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐसा हादसा हुआ है। फिल्म में 9 से 10 लोगों की कहानी शामिल होगी। यह फिल्म करीब 3 घंटे की होगी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जिन लोगों से पूछताछ हो रही है। उन लोगों से इंस्पायर्ड कैरेक्टर्स को फिल्म में दिखाया जाएगा।’
फिल्म का जो पोस्टर रिलीज किया गया है, उस पर एक तरफ से काला हिस्सा है और एक तरफ चेहरा नजर आ रहा है। पोस्टर पर सचिन तिवारी को एक आउटसाइडर दिखाया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले सचिन तिवारी फिल्म ‘Suicide or Murder’ में काम कर रहे हैं। वह सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल होने के चलते इंटरनेटर सेंसेशन बन गए हैं।
बताते चलें कि जब फिल्म ‘Suicide or Murder’ की घोषणा की गई थी, तब विजय शेखर गुप्ता ने बताया था, मैंने इस फिल्म के लिए अपने लीगल टीम से बात कर ली है, ताकि किसी तरह की कोई रोक-टोक न हो। हम इसे किसी बायॉपिक की तरह नहीं बना रहे यह सुशांत सिंह राजपूत के जीवन से इंस्पायर्ड होगी, जिसमें बॉलिवुड की अन्य कई सच्चाई भी सामने आएगी।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।