नई दिल्लीजस्टिस आर भानुमति से रिटायर हो गई हैं। अब उनकी जगह जस्टिस यू यू ललित सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के नए और पांचवें सदस्य होंगे। चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस अरूण मिश्रा और जस्टिस आर एफ नरीमन इस कॉलेजियम के सदस्य हैं। उच्चतम न्यायालय के पांच वरिष्ठतम न्यायाधीश कॉलेजियम के सदस्य होते हैं।
कॉलेजियम सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए नामों का चयन और संस्तुति करता है। न्यायमूर्ति ललित को 13 अगस्त, 2014 को सीधे बार से उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश बनाया गया था। न्यायमूर्ति बोबड़े अगले साल 23 अप्रैल को सेवानिवृत हो जायेंगे।
न्यायमूर्ति भानुमति पिछले 14 सालों में न्यायमूर्ति रूमा पाल के बाद इस कॉलेजियम का हिस्सा रहने वाली दूसरी महिला थीं। उनका आखिरी वर्किंग डे 17 जुलाई था। जस्टिस भानुमति के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस ललित शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों के वरिष्ठता क्रम में पांचवें नंबर पर आ गए हैं और इस प्रकार वह स्वत: ही कॉलेजियम का हिस्सा बन जाएंगे।