राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Nirman in Ayodhya) के लिए भूमि पूजन (Ram Mandir Bhoomi Poojan) की तारीख तय कर दी गई है। दरअसल, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक शनिवार को हुई। इस दौरान भूमि पूजन के लिए 3 अगस्त और 5 अगस्त की तारीखों को तय करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi in Ayodhya) को न्योता भेज दिया गया है। हालांकि, अब इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से ही किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में इस बात का भी जिक्र किया गया कि राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा और अब मंदिर निर्माण के दौरान तीन के बजाए पांच गुंबद बनाए जाएंगे। आइए बैठक की खास बातें जान लेते हैं।