डिजिटल प्लैटफॉर्म पर कॉन्टेंट प्रड्यूस करके खुश हैं अनुष्का शर्मा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर कई बेहतरीन फिल्में देने के बाद ऐंक्टिंग के साथ प्रॉडक्शन में भी हाथ आजमाया है और कुछ अच्छी फिल्में और प्रड्यूस की हैं। अनुष्का की तरह दुनियाभर की कई बड़ी ऐक्ट्रेस जैसे नैटाली पोर्टमन, जेनिफर ऐनिस्टन और रीस विदरस्पून शामिल हैं। अब इन ग्लोबल विमन पावरहाउस प्रड्यूसर्स की लिस्ट में अनुष्का शर्मा भी शामिल हो गई हैं।

दरअसल अनुष्का के प्रॉडक्शन हाउस के बने कुछ प्रोजेक्ट काफी पसंद किए गए हैं और इनकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। पर भी अनुष्का अलग तरह के कॉन्टेंट पर खुलकर रिस्क ले रही हैं। अनुष्का ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ अपना प्रॉडक्शन हाउस शुरू किया था। अपने प्रॉडक्शन हाउस के बारे में बात करते हुए अनुष्का ने कहा, ‘शुरू से ही हमें पता था कि हम ऐसी अलग तरह की कहानियां लोगों को दिखाना चाहते हैं जो नई हों, एक ऐसा आइडिया जो करोड़ों लोगों कि दिमाग को जोड़ता हो। सिनेमा में ऐसा करने की पूरी ताकत है।’

उन्होंने कहा, ‘जब आप कोई फिल्म या कॉन्टेंट अपने दृष्टिकोण से बनाते हैं आपके पास ऑडियंस की कमी नहीं होती है क्योंकि आपके पास बहुत बड़े प्लैटफॉर्म्स मौजूद हैं और वे आपको अपने मन का काम करने देते हैं, वे आपको ज्यादा लोगों तक पहुंच देते हैं और दुनियाभर की ऑडियंस आपको मिलती है।’

डिजिटल प्लैटफॉर्म पर आगे बात करते हुए अनुष्का ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मानवीय कहानियां दुनियाभर में पसंद की जाती हैं चाहे वह किसी भी भाषा में हों। यह पूरी दुनिया में हर आदमी तक पहुंच रखती हैं। भारत में ही देख लीजिए हम कोलंबिया, स्पेन और इजरायल में बने शो देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। हम आराम से घर पर बैठकर अलग-अलग संस्कृतियों को देख सकते हैं। भारत बहुत विविधता वाला देश है और हमारे पास ऐसी बहुत सी कहानियां हैं बताने के लिए। अच्छी कहानियां हमेशा पसंद की जाती हैं और लोग इन्हें खोज लेते हैं फिर चाहे वह दुनिया का कोई भी कोना हो।’

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *