ऐसा कुछ नहीं है जो बेन स्टोक्स नहीं कर सकते: वॉन

लंदनपूर्व कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शतकीय पारी खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी की तारीफ की। वॉन ने कहा कि ऐसा कुछ है नहीं जो यह धुरंधर ऑलराउंडर नहीं कर सकता। स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनेचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर अपने करियर का 10वां टेस्ट शतक लगाया।

स्टोक्स ने 356 गेंदों पर 176 रन बनाए। उन्होंने साथ ही डॉम सिबली के साथ 260 रन की साझेदारी की और इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

पढ़ें,

वॉन ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, ‘इंग्लैंड का सबसे अच्छा खिलाड़ी, इंग्लैंड का सबसे अच्छा फील्डर और इस समय इंग्लैंड का सबसे प्रभावी गेंदबाज। एक बार फिर से स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन किया, वह कमाल हैं.. ऐसा कुछ नहीं है जो वह नहीं कर सकते।’

अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही स्टोक्स विश्व के पांचवें ऑलराउंडर बन गए हैं, जिन्होंने 10 या उससे ज्यादा शतक बनाए हैं और 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर घोषित की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने पर एक विकेट पर 32 रन बनाए। क्रेग ब्रैथवेट और अल्जारी जोसफ क्रमश : छह और 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी इंग्लैंड से 437 रन पीछे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *