Bhuj The Pride Of India में सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक आया सामने, पाकिस्तान से युद्ध की है कहानी

अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। जनवरी में इसका फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है। अब फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का फर्स्ट लुक सामने आया है। ‘भुज’ एक वॉर ऐक्शन फिल्म है, जो कि सच्ची कहानी पर बेस्ड है।

सोनाक्षी बनी हैं बहादुर समाजसेविका
‘भुज’ में सोनाक्षी सिन्हा सुंदरबेन जेठा मधारपर्या के रोल में हैं। एक ऐसी बहादुर समाजसेविका जिसने 299 महिलाओं के साथ भारतीय सेना का साथ दिया था। महिलाओं की इसी फैज ने सेना के लिए रनवे तैयार किया था। फिल्म में एमी विर्क और शरद केलकर भी हैं।

1971 के युद्ध पर बेस्ड है कहानी
यह फिल्म 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और अजय देवगन इसमें इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था। फिल्म OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी।

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *