
शुक्रवार को एक बार फिर हार्दिक पंड्या ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम और टि्वटर पर शेयर की। ब्लू कलर के सोफे पर बैठे हार्दिक की गोद में अपना सिर रखकर नताशा स्टैनकोविच भी आराम फरमा रही हैं। इसके अलावा तीन पपीज भी पंड्या के साथ हैं। नजर आ रहे हैं।
पंड्या ने इस तस्वीर के कैप्शन में सिर्फ एक शब्द फैमली लिखा है। येलो ग्लास वाले गॉगल्स पहने हार्दिक यहां अपने एक पपी को किस भी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने इस तस्वीर के फोटोग्राफर और अपने-अपने स्टायलिस्ट का नाम भी लिखा है। हार्दिक की यह तस्वीर राहुल झांगियानी ने क्लिक की है। हार्दिक की स्टायलिस्ट निकिता जयसिंघानी हैं, जबकि नताशा के स्टायलिस्ट प्रणव सूद हैं।