अमेरिका ने इस हफ्ते दक्षिण चीन सागर (South China Sea, SCS) को लेकर अपना कड़ा रुख साफ कर दिया। अमेरिका ने चीन पर आरोप लगाया कि वह दक्षिण चीन सागर पर अपना नौसैनिक साम्राज्य खड़ा करना चाहता है। हालांकि, अहम बात यह है कि जाहिर तौर पर विरोधी बन चुका अमेरिका ही नहीं, ब्रूने, मलेशिया, फिलिपीन, ताइवान, इंडोनेशिया और वियतनाम भी चीन के इस क्षेत्र पर दावे को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर क्या कारण है कि चीन इस क्षेत्र के लिए पूरी दुनिया से टक्कर लेने पर अड़ा है।