भोपाल, 17 जुलाई (भाषा) स्थानीय अदालत ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चार नाबालिग लड़कियों सहित पांच लड़कियों का कथित तौर पर यौन शोषण करने के मामले में मुख्य आरोपी 68 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार प्यारे मियां उर्फ अब्बा को शुक्रवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। जिला अभियोजन कार्यालय भोपाल के मीडिया सेल प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार को प्यारे मियां को विशेष अपर सत्र न्यायाधीश :अत्याचार: मुंशी सिंह चंद्रावत की अदालत में पेश किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य विवेचना अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक हिमानी सोनी द्वारा आरोपी से अपराध में प्रयुक्त वाहन, चाइल्ड पोर्नोंग्राफी की सी.डी. एवं अन्य दस्तावेज जब्त करने हेतु 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग अदालत से की गयी। त्रिपाठी ने बताया कि इस पर आरोपी के अधिवक्ता वाहिद खान ने दलील दी कि आरोपी को कैंसर है और वह 68 वर्ष का है तथा उसे कई अन्य बीमारिया भी है। इसलिए उसे पुलिस हिरासत में भेजना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत ने आरोपी के तर्कों को अस्वीकार करते हुए अपराध को गम्भीर श्रेणी का माना और उसे 22 जुलाई तक पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में संलिप्तता पाये जाने पर पांच आरोपियों महिला दलाल स्वीटी विश्वकर्मा उर्फ हम्टी (21), राबिया बी, अनस, गुलफाम एवं एक अन्य महिला को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्यारे मियां एवं अन्य लोगों के खिलाफ चार नाबालिग सहित पांच लड़कियों के साथ बलात्कार करने के मामले में शहर के थाना शाहपुरा में भादंवि की धारा 376, 376 (2 एन), 365 (ए), 120-बी एवं पॉक्सो अधिनियम के तहत 12 जुलाई को मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, उसके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अधिनियम के तहत भी मामला बढ़ाया गया है, क्योंकि दो पीड़ित लड़कियां इस समुदाय की हैं। एक अन्य लड़की ने भी प्यारे मियां के खिलाफ शहर के कोहिफिजा पुलिस थाने में 13 जुलाई को मामला दर्ज कराया है। इस प्रकार उसके खिलाफ अब तक पांच नाबालिगों सहित छह लड़कियों ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। प्यारे मियां, जो कि एक स्थानीय अखबार का मालिक है, 11-12 जुलाई की रात को हुई इस घटना के बाद से फरार था और 14 जुलाई को उसे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को भोपाल लाया गया। इस मामले की छानबीन विशेष जांच समिति (एसआईटी) कर रही है।