लंदन से भागकर सीरिया में आंतकी संगठन ISIS (इस्लामिक स्टेट) में शामिल होने वाली युवती शमीमा बेगम (Shamima Begum) को ब्रिटेन लौटने की इजाजत मिल गई है। साथ ही वह ब्रिटेन की सरकार के खिलाफ अपनी न्यायिक लड़ाई जारी रख सकती है, जिसने सुरक्षा कारणों से उसकी ब्रिटिश नागरिकता रद्द कर दी थी। अब 20 साल की हो चुकी शमीमा उन तीन लड़कियों में शामिल थी जो सीरिया में ISIS में शामिल होने के लिए साल 2015 में लंदन से फरार हो गई थीं। अपने 3 बच्चों की मौत के बाद से वह ब्रिटेन वापस लौटने की लड़ाई लड़ रही है।