कोरोना: केरल में अब हर शनिवार को बैंक बंदी

कोच्चि
राज्य में के मामलों की बढ़ती रफ्तार देखकर ने बैंकों को हर शनिवार को बंद रखने का फैसला किया है। फिलहाल महीने के दूसरे और चौथे रहते हैं। नए आदेश के मुताबिक, राज्य के सभी बैंक बाकी के शनिवारों को भी बंद रखे जाएंगे। एक समय लगभग कोरोना मुक्त हो चुके केरल में काफी तेजी से कोरोना के मामले आने से हड़कंप मच गया है।

केरल में कोरोना के हालत पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, ‘तिरुवनंपुरम जिले के तटीय इलाकों में कई जगहों पर भारी संख्या में कोरोना के मामले आने से यह स्पष्ट हुआ है कि बीमारी फैल रही है। हम इशे कम्युनिटी ट्रांसफर मान सकते हैं। सरकार इस गंभीर समस्या का सामना करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।’

केरल में शुक्रवार को कोरोना के कुल 791 नए केस आए। राज्य में एक दिन में कुल 133 मरीज ठीक भी हुए और एक मरीज की जान चली गई। अब राज्य में कोरोना के कुल 5372 ऐक्टिव केस हैं। वहीं, देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 10 लाख के पार पहुंच गई है। यही कारण है कि कई शहरों में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *