अब पुलिसकर्मियों की मदद को आगे आए सोनू सूद, डोनेटी कीं 25 हजार फेसशील्ड्स

वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान बॉलिवुड ऐक्टर ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए हर संभव प्रयास किया और इस काम के लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई थी। सोनू सूद अभी भी कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद सोनू अब महाराष्ट्र पुलिस की मदद को आगे आए हैं।

सोनू ने महाराष्ट्र पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार फेसशील्ड डोनेट किए हैं ताकि वे कोरोना से बच सकें। महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने ट्विटर पर सोनू संग तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें इसके लिए धन्यवाद बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारे पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार फेसशील्ड्स देने के उदार सहयोग के लिए धन्यवाद सोनू सूद जी।’ देशमुख ने सोनू के साथ एक अन्य तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह सोनू के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूर बैठे हुए हैं।

देशमुख के ट्वीट के जवाब में सोनू ने लिखा, ‘सर, आपके उदार शब्दों को सुन काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। हमारे पुलिस में काम करने वाले भाई-बहन वास्तव में हीरो हैं और उनके इस तारीफ के काबिल काम के लिए इतना तो मैं कर ही सकता हूं। जय हिंद।’

बता दें कि कोरोना वायरस के दौरान किए अपने काम पर सोनू सूद ने एक किताब लिखने का भी फैसला किया है। अभी तक इस किताब का नाम नहीं रखा गया है। इस किताब में लोगों की मदद करने और लोगों की इस यात्रा के भावनात्मक पहलुओं के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण क्षणों का भी जिक्र होगा। पब्लिकेशन पेंग्विन रेंडम हाउस इंडिया ने बुधवार को बताया कि यह किताब इस साल के अंत तक प्रकाशित होगी।

NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *