अंडमान निकोबार में आया 5.0 तीव्रता का भूकंप

अंडमान निकोबार
देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार आ रहे भूकंप के बीच अब द्वीप समूह अंडमान-निकोबार में भी भूकंप आया है। नैशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के कैंपबेल बे से 270 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में इस भूकंप का केंद्र था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई है।

एनसीएस के मुताबिक, यह भूकंप शुक्रवार को रात के लगभग 8 बजकर 12 मिनट पर आया। इसका केंद्र कैंपबेल खाड़ी से लगभग 270 किलोमीटर दूर था। कम तीव्रता और केंद्र की दूरी के कारण अंडमान-निकोबार में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना फिलहाल नहीं है।

इससे पहले भी शुक्रवार को ही अंडमान-निकोबार को दिन में भूकंप आया था। सुबह लगभग 10 बजकर 31 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र अंडमान-निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से 250 किलोमीटर दूर पूर्व की ओर था। एनसीएस के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहरा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *