'भगवान ही बचा सकते', कोरोना पर येदि के मंत्री

चित्रदुर्गा
कर्नाटक में कोरोना के बढ़ते मामले देखकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाथ जोड़ लिए हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने कहा कि कोविड-19 से अब सिर्फ भगवान ही बचा सकता है। बता दें कि श्रीरामुलु राज्य के कोविड-19 टास्क फोर्स के हेड भी हैं। महामारी से जंग में कर्नाटक की हो रही किरकिरी पर स्वास्थ्चय मंत्री ने गैरजिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा कि इसे वायरस का फैलाव रोकना किसी के हाथ में नहीं है।

कर्नाटक में महामारी के बढ़ते प्रकोप पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘सिर्फ भगवान ही हमें बचा सकते हैं और हमें खुद से ही सावधानी बरतनी होगी।’ उन्होंने आगे कहा, ‘पूरी दुनिया में कोरोना बिना किसी ऊंच-नीच से दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। यह वायरस किसी को नहीं छोड़ता। गरीब- अमीर या किसी धर्म में भेदभाव नहीं करता। 100 फीसदी आने वाले दिनों में कोरोना के केस और बढ़ेंगे।’

पिछले 4 दिन से कोरोना में रेकॉर्ड बढ़त
बता दें कि कर्नाटक में कोरोना के मामले बढ़कर 50 हजार पार हो रहे हैं, वहीं अब तक 900 की मौत हो चुकी है। कर्नाटक, गुजरात को पीछे छोड़कर देश का चौथा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य बन गया है। वहीं मौतों के आंकड़ों में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। कर्नाटक में पिछले 4 दिनों से हर दिन रेकॉर्ड कोरोना मामले दर्ज हो रहे हैं।

मंत्री के बयान से बीजेपी के अंदर खलबली
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, ‘आप इसे सरकार की उदासीनता कहिए, मंत्री की लापरवाही या कोऑर्डिनेशन की कमी को दोषी ठहराइए लेकिन अब इस पर काबू पाना किसी के हाथ में नहीं है।’ स्वास्थ्य मंत्री के बयान से बीजेपी के अंदर भी खलबली मची हुई है। सूत्रों का कहना है कि वे हैरान है कि कहीं मंत्री अपने बयान के जरिए कोविड मैनेजमेंट की अपनी भूमिका में कहीं असहाय या निराशा तो नहीं व्यक्त कर रहे हैं।

बयान से पलटे स्वास्थ्य मंत्री
देर शाम को मंत्री ने अपने बयान का डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा कि उनके बयान का मतलब भगवान से आशीर्वाद लेना था था न कि सरकार की कोरोना से जंग में सवाल उठाना। उन्होंने कहा कि वह हताशा से भरे नहीं है बल्कि कर्नाटक सरकार कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पिछले दिनों जताई केस बढ़ने की आशंका
पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया था कि कर्नाटक में अगले 15-30 दिनों में संक्रमितों की संख्या दो गुनी हो सकती है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, ‘कर्नाटक में अगले 15 से 30 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुना हो सकते हैं और आने वाले दो महीने इस महामारी से निपटने को लेकर सरकार के लिए बड़ी चुनौती होंगे।’

कर्नाटक में कोरोना केस
कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 3176 केस मिले। इसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हजार 253 पर पहुंच गई है। कर्नाटक में कोरोना से 928 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *