
अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ भारत पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध पर आधारित है, जो डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है। माना जा रहा है कि यह अगस्त में रिलीज होगी।
आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म ‘सड़क 2’ भी डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है, जो महेश भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है। इस सीक्वल में भी संजय दत्त और पूजा भट्ट होंगे जो ‘सड़क’ में लीड रोल में थे।
मशहूर शेयर दलाल हर्षद मेहता पर बनी अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘द बिग बुल’ भी डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही हैं। रिलीज़ की तारीख अभी तय नहीं है। इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और निकिता दत्ता भी हैं।