ओली पर अड़े प्रचंड, मनाने पहुंचीं चीनी राजदूत

काठमांडू
चीन की राजदूत हाओ यांकी के तमाम प्रयासों के बावजूद नेपाल में गहराया राजनीतिक संकट खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने पार्टी को टूटने से बचाने के लिए मंगलवार को छह दिन के बाद फिर से बातचीत शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक प्रचंड ओली को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं, इसलिए एक बार फिर से उन्‍हें मनाने के लिए चीन की राजदूत बुधवार को उनके घर पहुंचीं।

प्रचंड और हाओ ने करीब 50 मिनट तक अकेले में बात की। इससे पहले चीनी राजदूत नेपाल की राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी, ओली और कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि कम्‍युनिस्‍ट पार्टी में दोनों नेताओं के गुटों के बीच मतभेद बढ़ रहे हैं। नेपाली अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ की खबर के मुताबिक, प्रचंड के प्रेस सलाहकार ने कहा कि ओली और प्रचंड ने चर्चा फिर से शुरू की है। इससे पहले दोनों नेताओं ने आखिरी बार आमने-सामने की वार्ता पिछले बुधवार को की थी।

शुक्रवार को स्थायी समिति की अहम बैठक
यह बातचीत शुक्रवार को स्थायी समिति की होने वाली अहम बैठक से पहले हो रही है। ऐसी उम्मीद है कि इस बैठक में 68 साल के प्रधानमंत्री का राजनीतिक भविष्य तय हो सकता है। ओली पहले आरोप लगा चुके हैं कि उनके विरोधी भारत की मदद से उन्हें पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रचंड ने कहा था कि वह पार्टी को टूटने नहीं देंगे और कहीं से भी पार्टी की एकता को कमजोर करने वाली कोशिश से कोरोना वायरस महामारी और प्राकृतिक आपदाओं से लड़ाई में अघात पहुंचेगा।

प्रचंड की इस टिप्पणी के बाद स्थायी समिति की अहम बैठक होने जा रही है। अपने गृहनगर चितवान में रविवार को एनसीपी के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रचंड ने कहा कि वह पार्टी की एकता को बरकरार रखने के लिए दृढ़ हैं और ‘एक बड़ी पार्टी में मतभेद, विवाद और बहस स्वाभाविक हैं।’ प्रचंड समेत पार्टी के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा मांग रहे हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की भारत विरोधी टिप्पणी ‘न राजनीतिक रूप से सही हैं और न ही कूटनीतिक रूप से उचित।’

स्थायी समिति की बैठक आखिरी समय पर चौथी बार टाली गई
मतभेद तब और बढ़ गए जब ओली ने कहा कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए सत्तारूढ़ दल के नेता दक्षिणी पड़ोसी के साथ मिल गए हैं, क्योंकि उनकी सरकार ने नया राजनीति नक्शा जारी किया है जिसमें भारत के तीन क्षेत्रों को शामिल किया गया है। ओली और प्रचंड हाल के दिनों में आमने-सामने की आधा दर्जन से ज्यादा वार्ताएं कर चुके हैं और सत्ता में साझेदारी के समझौते के बहुत करीब पहुंच गए हैं।

शुक्रवार को एनसीपी की 45 सदस्य शक्तिशाली स्थायी समिति की बैठक आखिरी समय पर चौथी बार टाली गई थी। इसका कारण बाढ़ और भूस्खलन बताया गया है जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है। इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच, प्रधानमंत्री ओली ने पार्टी के अंदर दरार को अहमियत नहीं देते हुए कहा कि विवाद तो नियमित घटनाएं हैं जिन्हें बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *