आर्चर पर बरसे होल्डिंग, दिया मंडेला का उदाहरण

मैनचेस्टरवेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड के पेसर को बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण आड़े हाथों लिया। इसी कारण आर्चर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में प्लेइंग-XI से बाहर कर दिया गया। होल्डिंग ने नेल्सन मंडेला का उदाहरण देते हुए आर्चर को निशाने पर लिया और कहा कि बड़े काम के लिए बलिदान देना होता है।

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए होल्डिंग ने कहा, ‘मुझे बिल्कुल भी सहानुभूति नहीं है। मैं समझ नहीं पाता की लोग वो क्यों नहीं करते जो जरूरी है। बलिदान की बात करें तो, नेल्सन मंडेला ने 27 साल एक छोटी से जेल में काटे थे और उन्होंने तो कुछ गलत किया भी नहीं था… यह बलिदान होता है।’

पढ़ें,

होल्डिंग ने इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से बनाए प्रोटोकॉल्स पर भी सवाल उठाए और कहा है कि यह और ज्यादा बेहतर होने चाहिए थे। ऐसी खबरें हैं कि बाकी खिलाड़ी साउथैम्पटन से मैनचेस्टर पहुंचे लेकिन आर्चर अपने घर ससेक्स के लिए रवाना हो गए।

दिग्गज पेसर होल्डिंग ने कहा, ‘मैं ईसीबी से कुछ सवाल पूछना चाहता हूं। यह जो प्रोटोकॉल है, मैं समझता हूं कि होने चाहिए लेकिन वो और तर्कसंगत होने चाहिए थे। इंग्लैंड टीम बस में सफर क्यों नहीं कर रही? अगर उन्होंने पहले से ही सभी कोविड-19 टेस्ट पास कर लिए हैं और हर कोई साथ में है तो, उन्हें छह मैच और खेलने हैं और वह एक जगह से दूसरी जगह जा रही है, वो क्यों सभी एक बस में नहीं आ जाते। उन्हें कार में सफर करने की मंजूरी क्यों दी गई? लोगों को थोड़ा सोचने की जरूरत है।’

पढ़ें,

अथर्टन भी निराशइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन भी आर्चर के रवैये से निराश हैं। उन्होंने कहा, ‘यह कई कारणों से बेवकूफों वाली हरकत है। एक तो उससे उनकी जगह टीम से चली गई। दूसरा इसने इंग्लैंड की रणनीति को गड़बड़ कर दिया। उनके लिए यह टेस्ट मैच काफी जरूरी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *