इसे लेकर शेखर ने नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में साफ कहा, ‘मेरी कई लोगों से बात हुई और उन्होंने कहा कि अजीब सी बात है कि इस मामले में सुशांत की फैमिली कुछ नहीं कह रही है। फैमिली का सपॉर्ट जरूरी होता है। सुब्रमण्यम स्वामी जिन्होंने सीबीआई जांच की मांग की थी, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही कहा कि यह सब तो ठीक है कि हम हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट चले जाएंगे लेकिन परिवार को आगे आना चाहिए। अगर कोर्ट ने कहा कि उन्हीं को कोई मतलब नहीं है तो हम क्या बोलेंगे। फैमिली के सपॉर्ट से क्रेडिबिलिटी मिल जाती है। परिवार की तरफ से स्टेटमेंट आ जाए तो मूवमेंट को ताकत मिल जाएगी। हालांकि, हम एक ऐसे शख्स के लिए लड़ रहे हैं जो पब्लिक फीगर था। बड़े पॉलिटिकल लीडर्स ने बात आगे तक पहुंचा दी, इसलिए मैंने कहा कि मैं बैकसीट हो रहा हूं लेकिन जब हजारों लोगों ने मेसेज में कहा कि आप ऐसा न करिए सर, आपसे ही उम्मीद है तो मैंने कहा कि चलो ठीक है। अब मामला वेट ऐंड वॉच का है। अब फैमिली आगे आए या ना आए लेकिन हम सुशांत को न्याय दिलाएंगे।’
इससे पहले शेखर के शुरुआती ट्वीट्स से ऐसा लगा कि वह टूट से गए हैं। हालांकि, अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने कहा कि सुशांत के मामले में वह सामने से लड़ाई लड़ेंगे। शेखर ने बुधवार को सिलसिलेवार तरीके से एक के बाद एक कई ट्वीट्स किए। उन्होंने लिखा, ‘अब तक मेरी आवाज को मजबूती देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। अब मुझे पीछे हटने की अनुमति दीजिए। चूंकि परिवार पूरी तरह से शांत है, इससे मैं असहज हो रहा हूं। मुझे लगता है कि यह उनका विशेषाधिकार है और हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए।’
सुशांत को न्याय मिला तो खुशी होगी
दूसरे ट्वीट में शेखर ने लिखा, ‘लेकिन मैं साइलेंट फोर्स के तौर पर आप सभी के पीछे रहूंगा। मैं सबसे ज्यादा खुश होउंगा जब सुशांत को न्याय मिलेगा। सभी का धन्यवाद। सुब्रमण्यम स्वामी को थैंक्यू।’
दुनिया को ताकत दिखाने में सक्षम
तीसरे ट्वीट में ऐक्टर ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि हमारी कोशिशों का क्या फल मिलेगा लेकिन हम दुनिया को अपनी ताकत, एकता दिखाने में सक्षम हैं। सिस्टम को हिला सकते हैं और हम पर ध्यान देने के लिए मजबूर कर सकते हैं।
किसी ने नहीं दी धमकी
चौथे ट्वीट में शेखर लिखते हैं, ‘यहां मैं एकदम साफ कर दूं, मुझे किसी ने कोई धमकी नहीं दी है। मैं बैकआउट नहीं कर रहा हूं। मैं यह कह रहा है कि मैं बैक सीट ले रहा हूं। दोनों में बड़ा अंतर है। मैं साथ रहूंगा लेकिन परिवार आगे आए और कुछ बयान दे।’
लोगों को नहीं कर सकता निराश
पांचवे ट्वीट में शेखर ने लिखा, ‘मैंने इस बारे में दोबारा सोचा और मुझे एहसास हुआ कि इतने सारे लोगों की भावनाओं को निराश नहीं कर सकता। मैं सामने से लड़ाई जारी रखूंगा। क्या हुआ अगर परिवार आगे नहीं आ रहा है। सुशांत पब्लिक फीगर था और हम उसके लिए लड़ रहे हैं।’
शेखर पर लगे थे आरोप
बता दें, शेखर सुमन पर ऐसे भी आरोप लगाए गए थे कि वह किसी पॉलिटिकल अजेंडे के तहत सुशांत का मामला उठा रहे हैं। हालांकि, इस मामले पर उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में नेक्सस है और शायद सुशांत भी उसका शिकार हुए। मुद्दा जांच का है और सीबीआई की जांच की मांग के लिए उन्होंने लोगों से सिर्फ पॉलिटिकल सपॉर्ट मांगा है।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।