रोहित-कोहली नहीं, ये हैं पंत के फेवरिट पार्टनर

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपना पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर मानते हैं। पंत ने माना कि इन दोनों को साथ में बल्लेबाजी करने का मौका कम मिलता है लेकिन जब भी मिलता है वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया और इसी साल न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों में लोकेश राहुल ने उनका स्थान लिया।

पंत ने बताया कि धोनी जब बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो दूसरे छोर पर खड़े रहना क्या होता है। पंत ने अपनी आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्विटर पर बात करते हुए कहा, ‘मेरे पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर माही भाई (धोनी) हैं, लेकिन मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिलता। लेकिन अगर वह मैदान पर होते हैं तो सब कुछ ठीक होता है। वह आपको प्लान बताएंगे और आपको सिर्फ उसे फॉलो करना होगा।’

पंत ने पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए कहा- जिस तरह से धोनी का दिमाग काम करता है वह अविश्वश्नीय है, खासकर रनों के लक्ष्य का पीछा करने में। पंत ने साथ ही कहा कि वह टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘मुझे विराट भाई और रोहित भाई के साथ भी बल्लेबाजी करना पसंद है। जब भी आप इन सीनियर बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हो तो यह अलग अनुभव होता है। आपको उनके साथ मजा आता है। आपको पता चलता है कि उनका दिमाग किस तरह से काम करता है। यह अलग कैमिस्ट्री होती है…जहां तक की श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के साथ आईपीएल में, बल्लेबाजी करने में मजा आता है।’

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>&quot;Mazaa aata hai batting karne mein inn sab ke saath&quot; &#55358;&#56604;&#55356;&#57339;&#55358;&#56603;&#55356;&#57339;<a href=”https://twitter.com/RishabhPant17?ref_src=twsrc%5Etfw”>@RishabhPant17</a> discloses the list of batsmen that he loves batting with the most &#55357;&#56786;️<a href=”https://twitter.com/hashtag/YehHaiNayiDilli?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#YehHaiNayiDilli</a> <a href=”https://t.co/Gr1WpEhvzq”>pic.twitter.com/Gr1WpEhvzq</a></p>&mdash; Delhi Capitals (Tweeting from &#55356;&#57312;) (@DelhiCapitals) <a href=”https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1282970593651023873?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 14, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

76904843

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *