मैनचेस्टरमैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर को बाल गरीबी के खिलाफ उनके काम के लिए मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी डॉक्टरेट की मानद उपाधि देगी। 22 साल के रैशफोर्ड यह सम्मान पाने वाले सबसे युवा फुटबॉलर होंगे।
रैशफोर्ड ने पिछले महीने सांसदों को पत्र लिखकर स्कूल के बाद मुफ्त खाने के वाउचर देना बंद करने के फैसले को बदलने के लिए कहा था। सरकार को बाद में यह फैसला बदलना पड़ा।
22 वर्षीय रैशफोर्ड ने कहा, ‘अभी हमें बच्चों में गरीबी को दूर करने के लिए काफी प्रयास करने हैं लेकिन अपने शहर से सम्मान मिलने का मतलब है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं।’
उन्होंने बताया कि जब वह छोटे थे, तब उनका परिवार भी स्कूलों में बंटने वाले भोजन पर निर्भर करता था।