नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार पेसर एक वीडियो में वेस्टइंडीज के धुरंधर को हिंदी सिखाते नजर आए। आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने यह वीडियो बुधवार को ट्विटर पर शेयर किया। शमी और पूरन, आईपीएल में पंजाब टीम से खेलते हैं।
वीडियो में पूरन को पेसर मोहम्मद शमी हिंदी सिखाते नजर आ रहे हैं। शमी उनसे कहते नजर आ रहे हैं, ‘आप कहां जा रहे हो..’। इसे निकोलस पूरन दोहराने की कोशिश करते हैं।
देखें,
थोड़ी गलती के बाद शमी फिर उनकी हिंदी को ठीक से समझाते हैं और अंत में पूरन सही तरीके से इसे बोल पाते हैं। यह वीडियो कब का है, इस बारे में पंजाब टीम ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह थोड़ा पुराना है।
पंजाब टीम ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘हिंदी लेसन, फीट निक्की प्रा..’ साथ ही शमी और निकोलस को टैग भी किया गया है। वीडियो में पंजाब टीम के अन्य कुछ खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं।
निकोलस पूरन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 की आईपीएल नीलामी में 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि शमी के लिए 4.80 करोड़ रुपये खर्च किए थे।