सुशांत को याद कर बोले मुकेश छाबड़ा- एक महीना हो गया आज,अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा

सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे आज एक महीना हो गया है और आज भी कोई फैन इस बात पर यकीन करने को तैयार नहीं कि वह अब हमारे बीच नहीं रहे। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ के डायरेक्टर और ऐक्टर के अजीज दोस्तों में से एक मुकेश छाबड़ा ने उनके लिए कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसे पढ़कर आंखें भर आएंगी।

मुकेश छाबड़ा ने सुशांत को याद करते हुए ट्वीट में लिखा है, ‘एक महीना हो गया है आज, अब तो कभी फोन भी नहीं आएगा तेरा।’ मुकेश के इस ट्वीट से उनका दर्द साफ झलक रहा है।

हालांकि, उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक ने लिखा है, ‘आप फिल्म को लेकर ये सब कर रहे हैं, क्या आपने एक बार भी #SushantSinghRajput की मौत के लिए सीबीआई जांच हो इसके लिए कुछ कहा.? नहीं… आपको भी तो सभी इंडस्ट्री वाले लोगों की गुड बुक्स में जो रहना है और 24 तारीख के बाद आप भी भूल जाएंगे कि सुशांत कौन हैं।’

ट्विटर पर एक अन्य यूजर ने भी यही लिखा है, ‘इतना दुख है तो सीबीआई जांच की मांग अब तक क्यों नहीं की? किससे डर रहे हैं आप?’

एक अन्य ने तो इसे ड्रामा कहकर बंद करने की बात कही है। उन्होंने लिखा है, ‘दिल बेचारा इनकी पहली और आखिरी फिल्म होगी, जिसे सुशांत के फैन्स देखेंगे।’

हालांकि, कुछ फैन्स ने उनके दर्द को समझते हुए उन्हें संभालने की कोशिश की है। एक ने कहा है, ‘आप ऐसे दुखी न हों, हम सभी आपके और उनकी फैमिली के साथ हैं।’

एक और फैन ने कहा है, ‘वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे जब कभी भी उनकी याद आएगी अपने दिलों में झांक लेंगे।’

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘समय कितनी जल्दी बीत जाता है, पता ही नहीं चला कैसे एक महीना बीत गया। हमेशा याद रहोगे आने किरदारों के रूप में, जहां भी हो खुश रहो,ओम शांति।’

एक और यूज़र ने लिखा, ‘भाई वो दिल में है, वहां से वह कभी नहीं जाएगा। मजबूत बने रहिए…आप सबसे लकी हैं कि वह आपकी जिंदगी का हिस्सा रहे।’

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 2 हफ्ते बाद उनके बेस्ट फ्रेंड मुकेश छाबड़ा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी और एक बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में सुशांत के ऑडिशन्स की जर्नी है। उन्होंने क्लिप के साथ कैप्शन दिया है, वो लड़का जो किसी ऑडिशन में फेल नहीं हुआ।

सुशांत के निधन के दूसरे दिन मुकेश छाबड़ा ने उनको श्रद्धांजलि दी थी और लिखा था, सुशांत मेरे भाई की तरह थे, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दिल तोड़ने वाला है कि मेरे पास शब्द तक नहीं हैं। सुशांत इंट्रोवर्ट थे लेकिन वह इतने इंटेलिजेंट और टैलंटेड थे कि बताया नहीं जा सकता। इंडस्ट्री ने एक हीरा खो दिया, जिसकी जगह कोई ले नहीं सकता। बहुत दुखी और सदमे में हूं। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा। हमारी कभी न खत्म होने वाली बातचीत अचानक से खत्म हो गई। उम्मीद करता हूं तुम बेहतर जगह पर हो मेरे भाई। हमेशा तुम्हें याद करूंगा और प्यार करूंगा। मेरा भाई।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *