टेस्ट चैंपियनशिप: टीम इंडिया टॉप पर, जानें कौन कहां

नई दिल्लीकोरोना वायरस की वजह से लंबे समय तक बंद रहने के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो गई है। इंग्लैंड अपनी मेजबानी में वेस्टइंडीज () के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। साउथैम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमान वेस्टइंडीज की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। के तहत वेस्टइंडीज टीम की यह पहली जीत है, जबकि पॉइंट टेबल में टीम इंडिया पहली पोजिशन पर है।

टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ नतीजा नहीं अंक रन प्रति विकेट
भारत 9 7 2 0 0 0 360 2.011
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 0 1 0 296 1.604
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 0 0 180 0.883
इंग्लैंड 10 5 3 0 1 0 146 0.521
पाकिस्तान 5 2 2 0 1 0 140 0.984
श्रीलंका 4 1 2 0 1 0 80 0.589
वेस्टइंडीज 3 1 2 0 0 0 40 0.250
साउथ अफ्रीका 7 1 6 0 0 0 24 0.521
बांग्लादेश 3 0 3 0 0 0 0 0.351

कितनी टीमें
आईसीसी रैंकिंग में चोटी की नौ टीमें इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। ये टीमें हैं- भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होगे।

फॉर्मेट
सभी नौ टीमों को छह टीमों के खिलाफ खेलना होगा। इसमें तीन सीरीज घरेलू और तीन विदेशी होंगी। एक सीरीज में अधिकतम दो से अधिकतम पांच मैच हो सकते हैं।

कैसे मिलेंगे पॉइंट्स
हर सीरीज के कुल 120 पॉइंट्स होंगे, जो हर सीरीज में मैचों के आधार पर तय होंगे। एक दो टेस्ट मैच की सीरीज में अधिकतम 60 अंक हासिल किए जा सकेंगे जबकि पांच मैचों की सीरीज में हर मैच से अधिकतम 24 अंक हासिल किए जा सकते हैं। टाई मैचों में जीत के मुकाबले आधे अंक मिलेंगे। वहीं ड्रॉ होने पर जीत के एक-तिहाई अंक मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *