U-19 क्रिकेटर प्रियम बोले, धोनी से सीखी कप्तानी की कला

नई दिल्लीभारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान ने बताया है कि उन्हें मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहना टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी से सीखा है। प्रियम कभी धोनी से मिले नहीं हैं लेकिन उनके फैन हैं और उन्हें काफी हद तक फॉलो करते हैं।

प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन खिताब से बस एक जीत से चूक गई। तब उनकी टीम के खिलाड़ी काफी निराश हुए लेकिन प्रियम ने तब उनसे कहा- हिम्मत मत हारिए, यू आर द बेस्ट।

पढ़ें,

19 साल के प्रियम ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से विशेष बातचीत में कहा, ‘मैं धोनी सर को फॉलो करता हूं। वह मेरे आदर्श और प्रेरणा हैं। जब मैं बल्लेबाजी या कप्तानी की बात करता हूं तो उनके नक्शेकदम पर चलता हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने धोनी सर से सीखा है कि कैसे शांत रहना है और कैसे किसी भी स्थिति में खुद को संभालना है। मैंने उनके बल्लेबाजी के कई वीडियो देखे हैं और हमेशा उससे सीखने की कोशिश की है। मैं हमेशा उनके मैचों के वीडियो देखता हूं जिसमें उन्होंने अपनी कप्तानी, बल्लेबाजी या फील्ड-सेट करने के कौशल के साथ मैच को अपने दम पर मोड़ा।’

पढ़ें,

मेरठ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘कई बार देखा है कि भारत ने 100 रन तक पांच विकेट गंवा दिए और फिर धोनी ने टीम को 250 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी हमेशा मेरी पसंदीदा रहेगी। वह आराम से किसी भी मैच को अंत तक ले जा सकते हैं और फिर गियर बदल सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से वह शॉट लगाते हैं, गेंद को स्टेडियम से बाहर भेजते हैं, वह काफी बेहतरीन होता है। इसके अलावा, विकेटों के बीच दौड़ने की उनकी क्षमता दुनिया के किसी भी खिलाड़ी से कहीं बेहतर है। अपनी उम्र में भी वह इतने फिट हैं।’

प्रियम यूपी के मेरठ से ताल्लुक रखते हैं जहां से पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार और पेसर भुवनेश्वर कुमार भी आते हैं। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर कुमार ने उनकी काफी मदद की है। उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर कई बार उन्हें घर से अपनी गाड़ी में स्टेडियम तक लेकर गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *