रविवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इंग्लैंड को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में चार विकेट से हरा दिया। साउथैम्टन में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य था जो उसने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज टीम को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने बधाई दी है। विंडीज क्रिकेट ने भी कोहली को शुक्रिया अदा किया है।
क्या कहा विराट ने
रविवार को वेस्टइंडीज की जीत के बाद विराट कोहली ने विंडीज क्रिकेट को टैग करते हुए लिखा, ‘वॉव @windiescricket क्या शानदार जीत थी। टेस्ट क्रिकेट का शानदार प्रदर्शन।’ इस पर विंडीज क्रिकेट की ओर से भी धन्यवाद का जवाब आया।
क्या रहा मैच में खास
रविवार को मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज टीम ने वनडे वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी। कोरोना वायरस की वजह से 117 दिनों बाद इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हुई थी। इंग्लैंड ने उसे 200 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 64.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।
दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में जैव सुरक्षित वातावरण में ही खेला जाएगा। मैच में 9 विकेट लेने वाले गैब्रियल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ब्लैकवुड ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए। वह शतक से तो चूक गए लेकिन अपनी टीम के लिए मजबूत आधार जरूर बना गए।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 318 रन बनाकर 114 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया और 313 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद वेस्टइंडीज को 200 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।